पंजाब 4 अप्रैल। बठिंडा में गिरफ्तार हुई इंस्टा क्वीन लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर बदमाशी वाले गानों की शौकीन है। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी जितनी भी रील्स बनाई हैं, सभी के बैकग्राउंड में ऐसे ही गाने लगाए हैं। वहीं जिस थार में उससे हेरोइन बरामद की गई, उसके बोनट पर कुछ दिन पहले उसने केक भी काटा था। हालांकि नशा बरामदगी पर उसने कहा कि ये सब झूठ है। इसके बाद उसने मुंह छिपा लिया। पंजाब पुलिस अमनदीप को नौकरी से बर्खास्त कर चुकी है। उससे 17 ग्राम से ज्यादा हेरोइन मिली थी।
10 साल पहले शादी हुई
अमनदीप कौर का जन्म बठिंडा की भुच्चो मंडी में हुआ है। अमनदीप की शादी 2015 में बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में हुई। अभी वह पति से अलग रह रही है। सोशल मीडिया पर लाइव हुई एक महिला गुरमीत कौर ने अमनदीप पर आरोप लगाया है कि वह 2022 से उसके पति बलविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है। उसने बताया कि अमनदीप को शादी के बाद उसके पति ने किसी एसएचओ के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद वह ससुराल छोड़ चुकी है। आरोप है कि पति पर भी उसने पर्चा करवा दिया था।
कोरोना काल में बलविंदर के संपर्क में आई
मार्च 2020 में जब कोरोना के कारण भारत में लॉकडाउन लगा तब एंबुलेंस को आने-जाने की छूट थी। बलविंदर एंबुलेंस चलाता था तो पुलिस के नाकों से गुजरता था। इस दौरान बठिंडा में एक नाके पर अमनदीप कौर ने बलविंदर को पूछताछ के लिए रोका। देखने में बलविंदर सुंदर था तो उसने उसका नंबर ले लिया और दोनों में नजदीकियां बन गईं। इसके बाद अमनदीप कौर को कोरोना काल में एंबुलेंस की आड़ में चिट्टा सप्लाई का आइडिया आया। इसके बाद दोनों ने एंबुलेंस से चिट्टा सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया।