watch-tv

फाजिल्का में एनआरआई परिवार पर रोहतक में हमले का मामला, पंजाब पुलिस ने किया केस दर्

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब के एनआरआई-मामले के मंत्री धालीवाल हरियाणा के सीएम सैनी से मिलेंगे सुरक्षा-मुद्दे पर

चंडीगढ़ 30 जुलाई। गत दिनों दिल्ली से पंजाब आते हुए एनआरआई परिवार पर हरियाणा में हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है। साथ ही अब आगे की जांच हरियाणा की रोहतक पुलिस द्वारा की जाएगी।
जान बचाने वाले ड्राइवर को मिलेगा इनाम : पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पीड़ित परिवार की जान बचाने वाले कार ड्राइवर को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। धालीवाल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है। ताकि दिल्ली और पंजाब के बीच सफर करने वाले पंजाबियों की सुरक्षा के मामले को लेकर सार्थक बातचीत होगी।
परिवार से मिले थे मंत्री धालीवाल : गौरतलब है कि फाजिल्का के गांव चिमनेवाला के एनआरआई परिवार की सुखविंदर कौर गत दिनों विदेश से लौटी थी। उनके पति बूटा सिंह उनको दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर कार से लौट रहे थे। कुछ हथियारबंद युवकों ने कार से पीछा करके उन पर रोहतक में जानलेवा हमला करना चाहा था। एनआरआई मंत्री धालीवाल ने गत दिनों पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना था।
जिसके बाद पुलिस ने इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर जीरो एफआईआर दर्ज की। बता दें कि इस वारदात के दौरान ड्राइवर की दिलेरी से एनआरआई परिवार का जानी-माली नुकसान से बच गया था। उस ड्राइवर को एनआरआई मामलों के मंत्री धालीवाल ने एक लाख रुपए का इनाम देने के ऐलान के साथ पंजाब सरकार से बहादुरी पुरस्कार दिलाने की घोषणा भी की।
———

Leave a Comment