अमृतपाल के 7 साथियों को लेने पंजाब पुलिस पहुंची असम, डिब्रूगढ़ कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 17 मार्च। खालिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंजाब पुलिस की टीम इसके लिए असम पहुंच चुकी है और वहां सभी 7 आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया गया है। अनुमान है कि आज देर रात या कल सुबह सभी 7 साथी अमृतसर पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) जारी रखने से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह, पप्पलप्रीत सिंह और वरिंदर विक्की को अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही रहना होगा। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चल रही उनकी एनएसए की अगली सुनवाई 22 मार्च को होनी है, जिसके बाद सरकार आगे का फैसला लेगी। फरवरी 2023 में अमृतसर के अजनाला थाने पर हुए हमले को लेकर पंजाब पुलिस इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी।

Leave a Comment