दिवाली पर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर, डीजीपी ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिवाली के त्यौहार को देखते हुए पंजाब पुलिस सतर्क मोड में आ गई है। राज्य के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस बल की अधिकतम तैनाती की जाए और संवेदनशील इलाकों व नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाए।

डीजीपी गौरव यादव ने एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान और एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस अमित प्रसाद के साथ तरनतारन और बटाला जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

डीजीपी ने बताया कि आतंकवादी नेटवर्क और संगठित अपराध से जुड़े कुल 203 विदेशी हैंडलर्स की पहचान की जा चुकी है। इन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर रेड कॉर्नर और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि उन्हें भारत लाकर कानून के तहत सजा दिलाई जा सके।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पंजाब में नार्को-आतंकवाद फैलाने और अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पंजाब पुलिस उसके नापाक इरादों को नाकाम बना रही है। डीजीपी ने बताया कि सितंबर 2024 से अब तक 90 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है और 26 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इनसे भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, गोलियां, हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स बरामद किया गया है, जिससे आतंकी नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

नशे के खिलाफ जारी अभियान पर डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत नशा तस्करों की करीब 205 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां फ्रीज की हैं। बैठक में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीआईजी फिरोजपुर रेंज नीलांबरी जगदले, डीआईजी बॉर्डर रेंज नानक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Comment