पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन बीकेआई की बड़ी साजिश कर दी नाकाम,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मास्टर-माइंड जीशान के गिरफ्तार गुर्गों से ग्रेनेड बरामद, एक शराब ठेके पर फेंका |

पंजाब  19 -अगस्त

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसके मुताबिक जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी।
जानकारी के मुताबिक काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बीकेआई यानि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े गुर्गों से पूछताछ के बाद आतंकी वारदात में इस्तेमाल होने वाला 86-पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। दरअसल कुछ दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस ने राजस्थान निवासी आतंकी रितिक नरोलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए उनके सहयोगियों को भी पकड़ा गया। इनमें आरोपी विश्वजीत को कोलकाता से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था। जबकि जैक्सन को नकोदर से दबोचा गया।
पुलिस के मुताबिक इन्हीं गिरफ्तारियों के आधार पर हैंड ग्रेनेड बरामद किया जा सका और एक बड़ी आतंकी घटना होने से पहले ही रोक दी गई। डीजीपी के अनुसार यह पूरा मॉड्यूल कनाडा स्थित बीकेआई से जुड़ा मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मास्टरमाइंड ज़ीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपियों विश्वजीत और जैक्सन ने जुलाई के आखिरी सप्ताह में अपने साथियों की मदद से ब्यास से दो हैंड ग्रेनेड हासिल किए थे। दोनों ग्रेनेड में से एक एसबीएस नगर स्थित एक शराब की दुकान पर फेंका गया था। यह नेटवर्क लगातार राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: पंजाब पुलिस ने राज्य भर में 272 ड्रग हॉटस्पॉट पर छापे मारे; 2.4 किलोग्राम हेरोइन और 2 किलोग्राम अफीम के साथ 196 लोग गिरफ्तार पंजाब पुलिस ने 170 दिनों में 16705 एफआईआर दर्ज कर 26085 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया; 1076 किलोग्राम हेरोइन, 372 किलोग्राम अफीम और 12.38 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की सुरक्षित पंजाब नशा विरोधी चैटबॉट पर जनता से मिली जानकारी के बाद 5000 से अधिक एफआईआर दर्ज: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला