पंजाब 10 सितंबर। फाजिल्का में लाधुका के नजदीक पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक निजी होटल संचालक से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी और होटल के बाहर फायरिंग भी की थी। फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को रात के समय एक निजी होटल के बाहर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 31 अगस्त को फिर होटल के बाहर फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने अपने खुफिया सूत्रों को और सक्रिय कर दिया। एसएसपी ने बताया कि जब आरोपी फिर से इस घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे थे, तो लाधुका के नजदीक पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। एसएसपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी शूटर हैं। उनसे अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। उन्होंने निजी होटल संचालक से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिलहाल पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों के साथ और कौन लोग शामिल हैं और उनका मकसद क्या था।
–