पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, 3 आईपीएस समेत 97 अफसरों की बदली, लुधियाना में खाली पड़े पद भी भरे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 6 अप्रैल। पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। तीन आईपीएस अधिकारियों समेत 97 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। हालांकि दिल्ली चुनाव के बाद से लगातार यह फेरबदल जारी है। वहीं इस संबंध में पंजाब सरकार द्वारा रविवार को आदेश जारी करके हुए लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक लुधियाना को भी कई नए अफसर मिले है। हालांकि लुधियाना में कई खाली पड़े पद भी भरे गए हैं। तबादलों के मुताबिक लुधियाना में आईपीएस वातसारा गुप्ता को एआईजी एनटीएफ लुधियाना, स्नेहदीप शर्मा को डीसीपी हेडक्वार्टर लुधियाना, परमिंदर सिंह को डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर लुधियाना, हरपाल सिंह को डीसीपी इन्वेस्टिगेशन लुधियाना, करनवीर सिंह को एडीसीपी-2, कनवलप्रीत सिंह को एडीसीपी-3, वैभव सहगल को एडीसीपी पीबीआई लुधियाना, बलविंदर सिंह रंधावा को एसपी एनआरआई लुधियाना, रमनीश कुमार को जोनल एसपी सीआईडी लुधियाना, हरकमल कौर को एसपी इन्वेस्टिगेशन रुरल लुधियाना, गुरविंदर सिंह को एसपी ऑपरेशन जीआरपी और नरेश कुमार को एसिस्टेंट कमांडेंट तीसरी आईआरबी लुधियाना तैनात किया गया है।

Leave a Comment