4 अक्टूबर — बठिंडा में भागू रोड पर एक पेट्रोल पंप के बाथरूम में एक युवक को चिट्टे का इंजेक्शन लगाते हुए पाया गया। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। युवक गोनियाना खुर्द का रहने वाला है। रात भागू रोड़ पर एक पैट्रोल पंप के बाथरूम में युवक अंदर घुसा लेकिन आधा घंटे तक जब युवक वापिस बाहर नही आया तो पेट्रोल पंप कर्मियों को शक हुआ। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बाहर से दरवाजा खटखटाया लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नही आया तो कर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया और देखा कि युवक ने अपने जांघ से गुप्तांग वाली साइड पर चिट्टे का इंजेक्शन लगा रखा था तथा हालत गंभीर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राजविंदर धालीवाल एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित 35 वर्षीय युवक।
Punjab News: बाथरूम में घुस चिट्टे का इंजेक्शन लगाया, दरवाजा तोड़ बाहर निकाला तो बेहोश मिला युवक

Vishal Kumar
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं