पंजाब : मानसून सूबे के ज्यादातर हिस्सों में एक्टिव दो रोज तो तेज हवाएं चलने, बारिश होने के आसार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हालांकि शनिवार को लुधियाना समेत कई इलाकों में उमस से लोग रहे बेहाल, तापमान भी गया बढ़

लुधियाना 29 जून। बीते दिनों जानलेवा गर्मी के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश से होते हुए मानसून ने पंजाब में भी दस्तक दे दी। आने वाले दो-तीन दिनों में सूबे के ज्यादातर हिस्सों में मानसून एक्टिव हो जाने की पूरी उम्मीद है। हालांकि शनिवार को भारी उमस के चलते चिपचिपाहट वाली गर्मी से लुधियाना समेत कई इलाकों के लोग परेशान दिखे। ऐसे में बीते दिन की तुलना में तापमान में भी इजाफा हो गया। वैसे तो सुबह से ही दोपहर तक आसमान पर कभी बादल छाए तो कई बार धूप निकली। वैसे तो कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से उत्तर भारत में लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

दूसरी तरफ आने वाले दिनों में भी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जहां तक पंजाब का सवाल है तो यहां मौसम विभाग ने 29 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के अलर्ट के साथ ही सूबे में उमस भरे दिन की भविष्यवाणी की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई।

जबकि पंजाब के कुछ हिस्सों में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश और तूफान आने की संभावना है। गौरतलब है कि अभी मानसून ने पंजाब- हरियाणा के सभी इलाकों को कवर नहीं किया। इसके बावजूद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई। इन राज्यों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई। पंजाब में लुधियाना, पटियाला और मोहाली जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई।

वहीं, हरियाणा में, गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला जिलों में भारी बारिश हुई है। जिसके चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी रही। वहीं, हिमाचल प्रदेश में शिमला, कांगड़ा और धर्मशाला जिलों में भारी बारिश हुई। जिससे कई जगह लैंडस्लाइडिंग के चलते कई सड़कें बंद हो गईं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने तो टूरिस्ट्स और स्थानीय लोगों के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा न करने चेतावनी भी जारी कर दी है।

———–

 

सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका; अमृतसर में 7 पिस्तौल के साथ किशोर समेत 4 गिरफ्तार हथियारों का उद्देश्य गिरोहों के बीच प्रतिद्वंद्विता को बढ़ावा देना और क्षेत्र में शांति भंग करना था: डीजीपी गौरव यादव इन हथियारों की बरामदगी से क्षेत्र में बड़ी आपराधिक गतिविधि टल गई: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

गुरमीत सिंह खुडियां ने 11 नवनियुक्त कृषि विकास अधिकारियों को नौकरी पत्र सौंपे कृषि मंत्री ने उन्हें आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दीं और पंजाब के किसानों को सशक्त बनाने के लिए खुद को समर्पित करने का आह्वान किया

सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका; अमृतसर में 7 पिस्तौल के साथ किशोर समेत 4 गिरफ्तार हथियारों का उद्देश्य गिरोहों के बीच प्रतिद्वंद्विता को बढ़ावा देना और क्षेत्र में शांति भंग करना था: डीजीपी गौरव यादव इन हथियारों की बरामदगी से क्षेत्र में बड़ी आपराधिक गतिविधि टल गई: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

गुरमीत सिंह खुडियां ने 11 नवनियुक्त कृषि विकास अधिकारियों को नौकरी पत्र सौंपे कृषि मंत्री ने उन्हें आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दीं और पंजाब के किसानों को सशक्त बनाने के लिए खुद को समर्पित करने का आह्वान किया