watch-tv

केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्‌टू से मिले पंजाब के मंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेलवे लाइन के विस्तार समेत दो मुद्दों चर्चा की

नई दिल्ली 10 सितंबर। पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब खासकर विधानसभा हल्का अजनाला के मुद्दे उठाए। धालीवाल ने अजनाला के सीमावर्ती क्षेत्र बल्लड़वाल तक रेलवे लाइन के विस्तार की मांग रखी। उनका कहना था कि इस इलाके में अभी तक रेलवे लाइन का विस्तार नहीं हुआ है। जिससे वजह से इलाके के लोग मुश्किल उठाते हैं। वहीं, सेना को भी इस वजह से दिक्कत होती है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कस्बा रमदास के रेलवे स्टेशन को बाबा बुड्ढा साहिब का नाम दिया जाए। डेरा बाबा नानक वाली रेल में एसी कोच की व्यवस्था की जाए। मीटिंग के बाद धालीवाल ने कहा कि अच्छे माहौल में मीटिंग हुई है। मंत्री ने उन्हें सारे मामले हल करने का आश्वासन दिया है। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए कहा है।

साथ ही धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री से रमदास रेलवे स्टेशन का नाम श्री हरमंदिर साहिब के पहले मुख्य ग्रंथी बाबा बुड्ढा साहिब जी के नाम पर रखने की भी मांग उठाई । केंद्रीय मंत्री से रमदास स्टेशन के पुनर्निर्माण की अपील करते हुए कहा है कि अमृतसर जिले के रमदास रेलवे स्टेशन पर उच्च स्तरीय पक्का प्लेटफार्म बनाने, रेलगाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए शेड, रोशनी, पंखे जैसी सार्वजनिक सुविधाओं के साथ पीने के पानी की सुविधा आदि का प्रबंधन करना अत्यंत आवश्यक है।

बातचीत के दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने धालीवाल को आश्वासन देते हुए कहा कि रमदास रेलवे स्टेशन को 6 महीने में नई पहचान दी जाएगी। अजनाला-बल्लड़वाल सीमा क्षेत्र को श्री अमृतसर साहिब रेल मार्ग के माध्यम से पूरे भारत से जोड़ने की मांग को भी सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए कहा कि इस मामले पर जल्द ही विचार होगा।

————

 

Leave a Comment