नवरात्र पर बुकिंग कराने वालों के लिए स्पेशल आफर रखा प्रमोटर्स ने
लुधियाना, 30 मार्च। महानगर के साउथ सिटी इलाके में साउदर्न बाइपास पर सीएम इनफीनिया प्रोजेक्ट का शुभारंभ रविवार को किया गया। जिसका उद्घाटन पंजाब के कैबिनेट मंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने किया।
जानकारी के मुताबिक रियल एस्टेट के क्षेत्र में यह नया प्रोजेक्ट 4 बीएचके प्रिमियम अपार्टमेंट्स का है। जिसके सैंपल फ्लैट की ओपनिंग राज्य के मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा की गई। इस अवसर प्रमोटर इंदरमोहन जैन काला, दर्शन गाबा, राजेश जैन, नरेश मल्होत्रा, संजय जैन की विशेष उपस्थित रही।
प्रमोटर इंदरमोहन जैन ने बताया कि इन प्रीमियम फ्लैट्स की अगले 8 दिन तक बुकिंग कराई जा सकती है। नवरात्र के अवसर पर बुकिंग के लिए स्पेशल आफर भी रखा गया है। बुकिंग कराने वालों को इसमें खास किस्म की छूट मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस प्रोजेक्ट के स्पेशल आफर का लाभ उठाने के लिए समय रहते बुकिंग कराएं।
————