—–
अपनी सभी 8 फर्मों के एमडी पद से दिया इस्तीफा, बोले अरोड़ा-ताकि जनसेवा में कोई अड़चन ना आए
चंडीगढ़, 3 अगस्त। पंजाब के उद्योग-मंत्री बन जाने की वजह से संजीव अरोड़ा ने अपने कारोबारी-समूह के सेवा-मुक्ति ले ली है। औद्योगिक-नगरी लुधियाना से ही ताल्लुक रखने वाले अरोड़ा ने हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड समेत अपनी सभी 8 कंपनियों के एमडी पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रविवार को कंपनी के बोर्ड को बताया कि वह 3 अगस्त से यह पद छोड़ रहे हैं।
यहां काबिलेजिक्र है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के सांसद रहे संजीव अरोड़ा को लुधियाना वैस्ट विधानसभा सीट से उप चुनाव में हाईकमान ने उम्मीदवार बनाया था। फिर वादे के मुताबिक चुनाव जीतने पर उनको सूबे का कैबिनेट मंत्री बना दिया। अपने कारोबारी समूह में प्रमुख पद से सेवा-मुक्ति लेने के मुद्दे पर अरोड़ा ने कहा कि अब मंत्री पद की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए वे कंपनियों के काम से खुद को अलग कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक पद की जिम्मेदारियां अब उनकी पूरी निष्ठा और समर्पण की मांग करती हैं। ताकि पूरी तनदेही से समाज की सेवा कर सकें। ऐसे में कंपनी में अपनी पूर्व भूमिका को निभा पाना संभव नहीं समझते। उन्होंने कंपनी के बोर्ड, वरिष्ठ प्रबंधन और सभी स्टेकहोल्डर्स का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें जिस सहयोग, समर्थन और व्यावसायिकता का अनुभव हुआ, वह अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि वर्तमान नेतृत्व के अधीन कंपनी जिम्मेदार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ती रहेगी।
———-