पंजाब : हरमीत संधू हो सकते हैं तरनतारन से आप उम्मीदवार !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप का उप चुनावों में दूसरी पार्टी से आए नेताओं को उम्मीदवार बनाने का राजनीतिक-प्रयोग रहा है सफल

राजेंदर जादौन

चंडीगढ़, 17 जुलाई। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी जालंधर और लुधियाना में उप चुनावों में जीतने के बाद दोहरी नीति अपना रही है। कहीं दूसरे दलों से आए नेताओं को लड़ाने तो कहीं अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के पीछे ताकत झोंकने की नीति पर चल रही है।

अब  तरनतारन विधानसभा सीट के उप-चुनाव की बारी है। इस सीट के लिए जल्दी ही चुनाव संभावित है।इस सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का पिछले महीने बीमारी के कारण निधन हो गया था। सियासी-जानकारों की मानें तो यह चुनाव दिलचस्प हो सकता है। दरअसल यहां से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पार्टी भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। इस उप-चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं और जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में जुटी है। हाल में आम आदमी पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल  के नेता हरमीत सिंह संधू को पार्टी में शामिल किया है।

संधू तरनतारन से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। अब आप में उनके शामिल होने को तरनतारन उप-चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी के तौर पर ही देखा जा रहा है। यह पहली बार नहीं होगा कि आप किसी दूसरी पार्टी के नेता को उप-चुनाव से ठीक पहले आप में शामिल कर प्रत्याशी घोषित करे। इससे पहले जालंधर वेस्ट, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीटों के उप-चुनाव में पार्टी यह सफल प्रयोग कर चुकी है। हालांकि, बरनाला में आम आदमी पार्टी को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने गुरमीत सिंह मीत हेयर को संगरूर से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया। वह चुनाव जीतकर सांसद बन गए। इसके बाद यहां हुए उप-चुनाव में पार्टी हार गई, और कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला विधायक बने। आप ने यहां से हेयर के करीबी हरिंदर धालीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया था। जबकि, आप नेता और तत्कालीन जिला योजना कमेटी के चेयरमैन गुरदीप बाठ बागी हो गए थे।

————-