फाजिल्का पहुंचे पंजाब के राज्यपाल कटारिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरहदी दौरे की शुरुआत की राज्यपाल ने, 6 जिलों में बनी गांव सुरक्षा कमेटियां, रहेंगी राजभवन से सीधे संपर्क में

फाजिल्का 5 नवंबर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सरहदी जिले के चार दिनों के दौरे की शुरुआत कर दीl जिसके तहत मंगलवार को वह फाजिल्का के जलालाबाद पहुंचे l

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल कटारिया द्वारा जलालाबाद में भारत-पाक सरहद से लगते गांव जोधा भैणी में ग्राम सुरक्षा कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित कियाl राज्यपाल ने बताया कि पंजाब के 6 जिलों में ग्राम सुरक्षा कमेटियों का गठन किया जा चुका हैl उन्होंने कहा कि प्रत्येक कमेटी से सदस्यों का राजभवन के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा। ताकि वह सरहदी इलाके की समस्याओं को बेहतर तरीके से जान सके l

राज्यपाल ने लोगों को देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लामबंद होने के लिए निमंत्रण देते कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियों की महीने में कम से कम एक बार बैठक जरूर की जाए l उन्होंने कहा कि प्रत्येककमेटी के लिए एक अधिकारी को नोडल ऑफिसर के तौर पर तैनात किया जाएगा l ताकि लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनाया जा सके l

साथ ही उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश ने अब जान लिया है कि भारत से टकराने में वह सामर्थ्य नहीं रखता l इसलिए वह ऐसी हरकतें कर रहा है l जिसमें ड्रोन के साथ नशे को भेजने की कोशिश की जा रही है l उन्होंने कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियां ऐसे बुरे लोगों के खिलाफ जहां जागरूकता का काम करती हैं l वहीं यह कमेटियां ऐसे लोगों संबंधी सूचना भी पुलिस और बीएसएफ को उपलब्ध करवाती है l उन्होंने कहा कि इस दौरान सूचना देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा l इस मौके पर जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी, अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ और जिला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

———–

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

नशा मुक्त अभियान के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, सामूहिक प्रतिज्ञा एवं ई-शपथ आदि गतिविधियां का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा