चंडीगढ़ में सीएम आवास पर सुबह पहुंचेंगे मंत्री, विपक्ष की नजरें मीटिंग पर हैं टिकी
चंडीगढ़ 2 अप्रैल। बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान लुधियाना में मौजूद रहे, लेकिन कल सुबह वह चंडीगढ़ में व्यस्त होंगे। दरअसल पंजाब सरकार की बजट सत्र के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग तीन अप्रैल को होगी।
जानकारी के मुताबिक यह मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम रिहायश पर होगी। मीटिंग सुबह 10.40 बजे रखी गई है। इसको काफी अहम माना जा रहा है, इसमें कोई बड़ा ऐलान सरकार कर सकती है। दरअसल गत दो दिनों से पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी की तमाम लीडरशिप पंजाब में है। जबकि मंगलवार को उन्होंने लुधियाना में पार्टी के विधायकों व नेताओं से मीटिंग की थी। फिलहाल तक कैबिनेट मीटिंग का एजेंडा जारी नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस समय सरकार की तरफ से युद्ध नशों के विरूद्व चलाया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने संबंधी फैसला ले सकती है। इसके अलावा पिछले दिनों में हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए थे। इनमें उद्योगपतियों को वन टाइम सेटलमेंट से जुड़ी दो स्कीमें दी थीं। इसके साथ ही एक्साइज पॉलिसी और जल प्रदूषण बिल को भी मंजूरी दी गई थी।
————-