DAP की कालाबाजारी करने वालों पर पंजाब सरकार करेगी कार्रवाई, हेल्पलाइन और वॉट्सऐप नंबर जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 1 नवंबर। पंजाब में डीएपी की कालाबाजारी और गैर जरूरी खेती सामान को किसानों को जबरदस्ती बेचने वालों के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। ऐसे लोगों पर अब तुरंत कार्रवाई होगी। सरकार की तरफ से दो नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से लोग फोन या वॉट्सऐप के जरिए अपनी शिकायत सरकार कर पाएंगे। इसके बाद आरोपी लोगों पर तुरंत कार्रवाई होगी। कीटनाशक डीलरों के खिलाफ राज्य के किसान हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल करके या फोन नंबर +91-98555-01076 पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा गैर-जरूरी रसायनों को खादों के साथ टैग करके जबरन बेचना या खाद को अधिक कीमत पर बेचना और खाद की कालाबाजारी करना कानूनी जुर्म है।

फगवाड़ा मीटिंग में किसान नेताओं ने उठाया था मुद्दा

दरअसल यह मामला कुछ दिन पहले फगवाड़ा में किसानों और पंजाब सरकार के बीच हुई मीटिंग में हुआ था। किसानों ने तर्क दिया था कि एक तो किसान डीएपी खाद की कमी का सामना कर रहे है। दूसरा डीलर इस चीज का फायदा उठा रहे हैं। वह उन्हें खाद के साथ अन्य सामान खरीदने के लिए मजबूर कर रहे है। जिसके बाद सरकार ने किसानों नेताओं को कहा था कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।