पंजाब सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 26 हस्तियों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र, 2025 से सम्मानित करेगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 14 अगस्त

पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए 26 विभिन्न हस्तियों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र, 2025 से सम्मानित करने के लिए चुना है।

ये प्रमाण पत्र अमृतसर से डॉ. अनुपमा गुप्ता, रूपनगर से मास्टर तेगबीर सिंह, श्री. सरूपिंदर सिंह, पटियाला से श्री. होशियारपुर से रतन लाल सोनी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ हितेंद्र सूरी, श्री. अमृतसर से गुलशन भाटिया, श्रीमती। मलेरकोटला से रिफत वहाब, श्रीमती। लुधियाना से रमा मुंजाल, श्री. होशियारपुर से बलदेव कुमार, बठिंडा से कुमारी अपेक्षा, श्री. गुलजार सिंह पटियालवी, पटियाला से डॉ. बलदेव सिंह, श्री. होशियारपुर से बलराज सिंह चौहान, जालंधर से डॉ. परमजीत सिंह, लुधियाना से मास्टर युवराज सिंह चौहान, श्री. बठिंडा से कृष्ण कुमार पासवान, स्व. अमृतसर से राजीव मदान, श्री. बठिंडा से जसकरण सिंह, होशियारपुर से डॉ. पवन कुमार, होशियारपुर से डॉ. हरबंस कौर, होशियारपुर से डॉ. राज कुमार, होशियारपुर से डॉ. महिमा मिन्हास, होशियारपुर से कुमारी निशा रानी, कोटकपूरा से डॉ. पीएसबरार, कोटकपुरा से डॉ. रवि बंसल और जालंधर से डॉ. अभिनव शूर।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*