पंजाब सरकार को फटकार-हाईकोर्ट ने कहा-मुआवजे के बावजूद जमीन न देने वालों से सखती से निपटें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/28 अगस्त: जमीन पर कब्जा न मिलने की वजह से नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के रुके प्रोजेक्टों को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही डीजीपी को आदेश दिया कि जो लोग मुआवजा जारी होने के बावजूद जमीन पर कब्जा लेने में बाधा बन रहे हैं उनके खिलाफ सखती से निपटने की व्यवस्था करें। कोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर कब्जा दिलाने से जुड़ी रिपोर्ट सौंपने का मुखय सचिव को भी दिया है।
एनएचएआई ने लगाई थी याचिका
एनएचएआई ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए भारतमाला परियोजना के तहत मेमदपुर (अंबाला)- बनूड़ (आईटी सिटी चौक)- खरड़ (चंडीगढ़) गलियारे के लिए भूमि के संबंध में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को चुनौती दी थी। बताया था कि भूमि न मिलने से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे, लुधियाना रूपनगर से खरड़ हाईवे व लुधियाना-बठिंडा हाईवे का कार्य लंबित हैं। हाईकोर्ट ने गत वर्ष अक्तूबर में आदेश दिया था कि एनएचएआई संबंधित अधिकारी को अधूरी/लंबित परियोजनाओं की सूची उपलब्ध कराए और मुखय सचिव सक्षम प्राधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश जारी करें। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि दो महीने के भीतर जमीन का कब्जा एनएचएआई को दिलाया जाए। अब हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर एनएचएआई ने बताया है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पंजाब में भूमि का कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है। हाईकोर्ट को बताया गया कि 34193 करोड़ की लागत के 897 किलोमीटर दूरी वाले 26 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए अभी तक 100 प्रतिशत भूमि का कब्जा नहीं मिला है। साथ ही 13190 करोड़ की लागत वाले 391 किलोमीटर के 10 राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट के लिए अभी 80 प्रतिशत भूमि प्राप्त नहीं हुई है। भूमि की अनुपलब्धता के कारण कुछ अनुबंध रद्द भी करने पड़े हैं और इसके लिए ठेकेदार को ठेके की राशि का एक प्रतिशत भुगतान भी करना पड़ा है। इसके साथ ही बहुत से ऐसे मामले हैं जिनके लिए भूमि मुआवजा तय किया जा चुका है और सरकार को 4104 करोड़ रुपये जमा करवाने के बावजूद भूमि का कब्जा नहीं दिया गया है।
डीजीपी को कार्रवाई के आदेश
अब इस मामले में हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि किसानों से भूमि का कब्जा एनएचएआई को दिलाया जाए। यदि कोई इस काम में बाधक बनता है तो उससे निपटने के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया करवाए जाएं।
————–

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों से विरासत में मिले आबकारी बकाये की वसूली तेज: हरपाल सिंह चीमा चालू वित्त वर्ष में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली; 20.31 करोड़ रुपये मूल्य की 27 संपत्तियां बेची जाएंगी सितंबर के पहले दो हफ्तों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी आबकारी विभाग का लक्ष्य 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली करना है पिछली अकाली-भाजपा सरकारों की तुलना में पारदर्शी शासन के प्रति आप सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया