watch-tv

पंजाब सरकार ने एग्रीकल्चर पॉलिसी का जारी किया ड्राफ्ट, सभी फसलों पर मिलेगी MSP, छोटे किसानों को देंगे पेंशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 17 सितंबर। पंजाब सरकार ने अपनी एग्रीकल्चर पॉलिसी तैयार कर ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इस पॉलिसी के मुताबिक सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी और 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों-मजदूरों के लिए पेंशन की सिफारिश की गई है। इसके अलावा पानी में बिजली की बचत करने वाले किसानों को विशेष छूट देने के लिए पानी बचाओ पैसा कमाओ स्कीम लाने की भी सिफारिश की गई है। अब इस मामले में किसानों और इस क्षेत्र में माहिर लोगों से राय ली जाएगी। इसके बाद पॉलिसी को लागू किया जाएगा।

बुजुर्ग किसानों को पेंशन, कर्ज माफी की योजना शामिल
पॉलिसी ड्राफ्ट में 60 साल की आयु के बाद पेंशन प्लान तैयार करने की बात कही गई है। छोटे किसानों के लिए कर्ज माफी की योजना तैयार करने की बात भी ड्राफ्ट में शामिल की गई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को और बेहतर करने की बात भी की गई है। ड्राफ्ट में लिखा गया है कि पंजाब सरकार को इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाना चाहिए। वहीं, जैविक खेती और विविधीकरण को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Leave a Comment