पंजाब की सरकार ने किलोमीटर बस स्कीम का विरोध:दोपहर 12 से 2 बजे तक बस स्टैंड बंद, रोडवेज महासचिव जुगराज सिंह बोले- निजी कंपनियों को फायदा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

14 अक्टूबर –सरकार की किलोमीटर बस स्कीम के विरोध में आज पंजाब के सभी बस स्टैंड 12 से 2 बजे तक बंद रहेंगे। अमृतसर में मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब रोडवेज के महासचिव जुगराज सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा एक बार फिर किलोमीटर बस स्कीम के तहत टेंडर खोला जा रहा है। इस योजना का हम पुरजोर विरोध करते हैं, क्योंकि इसका सीधा असर पंजाब के हजारों निजी बस ऑपरेटरों, चालकों, कंडक्टरों और आम जनता पर पड़ेगा। पंजाब रोडवेज महासचिव ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस योजना को तुरंत रोके और सभी पक्षों से बातचीत कर कोई न्यायसंगत समाधान निकाले। इस स्कीम के लागू होने से पारंपरिक परिवहन व्यवस्था प्रभावित होगी और निजी कंपनियों को अनुचित फायदा मिलेगा, जबकि छोटे बस मालिकों और श्रमिकों का रोजगार खतरे में पड़ जाएगा। जुगराज सिंह कहा किलोमीटर बस स्कीम एक सरकारी योजना है, जिसमें निजी कंपनियों से बसें किराए पर लेकर चलवाई जाती हैं। उन्हें प्रति किलोमीटर तय राशि दी जाती है। ड्राइवर, मरम्मत और ईंधन की जिम्मेदारी निजी कंपनी की होती है। इससे निजी कंपनियों को फायदा मिलता है, जबकि स्थानीय ऑपरेटरों और कर्मचारियों को नुकसान झेलना पड़ता है।

Leave a Comment