बाढ़ को लेकर पंजाब सरकार ‘अलर्ट-मोड’ पर, प्रभावित गांवों में गजटेड अफसर तैनात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
फिरोजपुर में सीमा पर बाढ़ से बने हालात—फाइल फोटो

पंजाब,   4 सितंबर। सूबे में अभी बाढ़ से हालात गंभीर बने हैं। इसे देखते हुए सीएम भगवंत मान ने हर गांव में गजटेड अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। उन्होंने बताया है कि ये अधिकारी बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधा संपर्क करेंगे। इससे समस्या का सीधा समाधान होगा। दूसरी तरफ, सतलुज ने फिरोजपुर के पल्ला मेघा गांव के पास सीमापार पाकिस्तान के गांव और पुलिस चौकी को डुबो दिया है। यहां तटबंध टूटने का भी खतरा बना हुआ है।