चंडीगढ़, 12 अगस्त:
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक, परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और जल संसाधन मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल पर आधारित मंत्री समूह (जीओएम) ने आज राज्य की मंडियों में लदान कार्य करने वाले पल्लेदारों के साथ व्यापक बैठक की।
यह दोहराते हुए कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार खरीद कार्यों से जुड़े सभी हितधारकों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, मंत्री समूह ने कहा कि अगले गेहूँ खरीद सीजन से पहले पल्लेदारों को एसओआर दरों में बढ़ोतरी मिलेगी। मंत्री समूह ने यह भी कहा कि निविदा दस्तावेज़ में ठेकेदारों के लिए मजदूरों का जीवन बीमा करवाने की शर्त शामिल करना अनिवार्य किया जाएगा।
पल्लेदारों को भरोसा दिलाते हुए कि पंजाब सरकार उनकी मांगों जैसे कि हर साल उनके रेट बढ़ाने, उन्हें सीधा काम और भुगतान देने तथा ठेकेदार को बिचौलिये के रूप में हटाने आदि के संबंध में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, मंत्री समूह ने बताया कि इनमें से कई मांगें केंद्र सरकार और एफसीआई से संबंधित हैं और राज्य सरकार इन मांगों को उनके समक्ष जोरदार तरीके से उठा रही है।
मंडियों में बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं से लेकर गोदामों में काम करने वाले मजदूरों तक के संबंध में मंत्रिसमूह ने कहा कि इसे सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
पल्लेदार यूनियनों के प्रतिनिधियों ने मंत्रिसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, निदेशक वरिंदर कुमार शर्मा, पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्री रामवीर, अतिरिक्त सचिव पनग्रेन कमल कुमार गर्ग और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ. अंजुमन भास्कर उपस्थित थे।