17 सितम्बर –
नशे में धुत्त एक युवती पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जीआरपी ने उसे देखा तो शक हुआ। तलाशी लेने पर युवती से नशे की खेप मिली है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवती का नाम दीप पलक कौर है और वह फरीदकोट के जैतो की रहने वाली है। पूछताछ में युवती ने अपना नाम और पता बताया। हालांकि यह नशा लड़की कहां सप्लाई करने वाली थी इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त आरोपी दीप पलक कौर चूरा पोस्त की खेप राजस्थान से लेकर आई है। उस पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट (नशा तस्करी) तहत थाना बाजाखाना में केस दर्ज है। जीआरपी पुलिस ने युवती पर केस दर्ज करके कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है, ताकि इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।