पंजाब: तरनतारन स्कूल में चल रही थी परीक्षा…बदमाशों ने चलायी गोलियां, गैंगस्टर ने एमडी को दी धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर— स्कूल में परीक्षा चल रही थी। स्कूल के अंदर लगभग 850 स्टूडेंट्स थे। तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुन बच्चे और शिक्षक सहम गए। घटना पंजाब के तरनतारन की है। पंजाब के बॉर्डर एरिया तरनतारन के खेमकरण में बदमाशों ने एक स्कूल पर गोलियां चलाई है। सेंट कबीर कान्वेंट स्कूल के गेट पर फायरिंग की घटना से वहां हड़कंप मच गया। घटना वीरवार सुबह 11.50 बजे की है। सूचना मिलते ही थाना सदर पट्टी की पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्र भर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान की जा रही है। सेंट कबीर कान्वेंट स्कूल दासूवाल (वल्टोहा) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) मानवजीत सिंह संधू ने बताया कि कुछ समय पहले विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल ने फोन करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसी शिकायत थाना सदर पट्टी पुलिस को दी गई है।

Leave a Comment

सरहद पार से नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी में शामिल छह व्यक्ति 4 किलो हेरोइन और दो पिस्तौल सहित गिरफ्तार सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों के ज़रिए पाकिस्तान के हैंडलर शाह के संपर्क में थे गिरफ्तार किय़े गए आरोपी पाकिस्तानी तस्करों द्वारा खेमकरण और फिरोज़पुर सेक्टरों में ड्रोन के माध्यम से भेजी जा रही थी हेरोइन और हथियारों की खेप: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

पूज्य पिता जी ने कहा हमें राम जी के गुणों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। पूज्य श्री रेखा जी महाराज (माँ जी) द्वारा श्री रामायण जी का गायन अद्धभुत था। सभी साधकों ने माँ जी के साथ लयबन्ध हो रामायण जी का गायन किया।

सरहद पार से नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी में शामिल छह व्यक्ति 4 किलो हेरोइन और दो पिस्तौल सहित गिरफ्तार सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों के ज़रिए पाकिस्तान के हैंडलर शाह के संपर्क में थे गिरफ्तार किय़े गए आरोपी पाकिस्तानी तस्करों द्वारा खेमकरण और फिरोज़पुर सेक्टरों में ड्रोन के माध्यम से भेजी जा रही थी हेरोइन और हथियारों की खेप: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

पूज्य पिता जी ने कहा हमें राम जी के गुणों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। पूज्य श्री रेखा जी महाराज (माँ जी) द्वारा श्री रामायण जी का गायन अद्धभुत था। सभी साधकों ने माँ जी के साथ लयबन्ध हो रामायण जी का गायन किया।

किसानों के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए मंडियों में 29 और एटीएम लगाए जाएंगे: हरचंद सिंह बरसट कहा, पंजाब मंडी बोर्ड का राजस्व बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध बोर्ड बैठक के दौरान कई एजेंडों को मंजूरी दी गई “चालू धान खरीद सत्र के लिए राज्य की मंडियों में सुदृढ़ व्यवस्था”