चंडीगढ़ 11 नवंबर। जाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का 5 दिन का सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को उन्हें चंडीगढ़ स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया। अब 20 नवंबर को मामले की सुनवाई होगी। इस दिन डीआईजी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा कि डीआईजी भुल्लर पूछताछ के दौरान कॉर्पोरेट नहीं कर रहे हैं। वह सीबीआई के पूछे गए सवालों का सही से जवाब नहीं दे रहे हैं। उधर, डीआईजी के वकील एचएस धनोआ ने कहा कि भुल्लर को जेल के अंदर मेडिकल सुविधा दी जाए। इसके बाद जज ने कहा कि यह एप्लिकेशन जेल में दे दीजिए।
ईडी की हुई एंट्री
मामले में अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की भी एंट्री हो गई है। ईडी की टीम सीबीआई ऑफिस पहुंची है, यहां ईडी उन आईएएस और आईपीएस अफसरों का रिकॉर्ड लेगी, जिन पर बेनामी संपत्ति बनाने के आरोप हैं। जांच में अब तक पंजाब के करीब 50 अफसरों के नाम सामने आए हैं, जिनमें कई वर्तमान में फील्ड पर तैनात हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार बिचौलिए कृष्नु शारदा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भ्रष्ट डीलिंग के कई सबूत मिले हैं। एजेंसी का कहना है कि कृष्नु इन अफसरों के जरिए ट्रांसफर-पोस्टिंग, एफआईआर रद्द करवाने और केस प्रभावित करने जैसे काम करता था। अब ईडी के रिकॉर्ड लेने के बाद कई अफसरों के नाम सार्वजनिक हो सकते हैं।
—





