अरोड़ा ने समस्याएं सुन भरोसा दिलाया, आप सरकार हरसंभव मदद करेगी कारोबारियों की
लुधियाना 6 मार्च। डाइंग इंडस्ट्रीय से जुड़े महानगर के उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा से मिला। उनके कार्यालय में मुलाकात के दौरान पंजाब डायर्स एसोसिएशन के ओहदेदारों और मेंबरों ने अपनी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की।
इस प्रतिनिधिमंड में एसोसिएशन की ओर से अशोक मक्कड़, बॉबी जिंदल, राहुल वर्मा, रजनीश गुप्ता, सुभाष सैनी, सुनील वर्मा, रितेश बांसल, कमल चौहान और अन्य शामिल रहे। उन्होंने मुख्य रुप से बुड्ढे दरिया में प्रदूषण फैलाने के आरोप में डाइंग इंडस्ट्री पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी की ओर से लटकी तलवार के बारे में चिंता जताई। डाइंग उद्यमियों ने जोर देकर कहा कि इस मामले में पंजाब सरकार की ओर से और पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा सही पक्ष एनजीटी के सामने नहीं रखा गया।
इसे लेकर सांसद अरोड़ा ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही इस मामले में संबंधित अधिकारियों से डाइंग उद्यमियों की मुलाकात कराएंगे। साथ ही भरोसा दिलाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार हमेशा उद्यमियों के साथ खड़ी है। इस मामले में भी डाइंग उद्यमियों की हरसंभव मदद की जाएगी।