पंजाब कांग्रेस नेता बाजवा ऑस्ट्रेलिया में करेगें एनआरआई पंजाबियों से मुलाकात, 4 अगस्त तक पर्थ, सिडनी, मेलबर्न में रहेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 23 जुलाई। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा 24 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पर्थ, सिडनी, एडीलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न जैसे शहरों में जाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। बाजवा ने बताया कि जो भी एनआरआई पंजाबी या हलका कादियां के लोग उनसे मिलना चाहते हैं, वे उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर सकते हैं। पोस्ट में उन्होंने संबंधित नंबर भी साझा किए हैं।

31 मई से 5 जून तक किया था अमेरिका दौरा

इससे पहले प्रताप सिंह बाजवा ने 31 मई से 5 जून तक अमेरिका का दौरा किया था। न्यूयॉर्क पहुंचने पर इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस, पंजाब चैप्टर (यूएसए) द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहां उन्होंने ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम के तहत कई एनआरआई (प्रवासी भारतीयों) से मुलाकात की। इस दौरान वे मैनहट्टन में प्रसिद्ध होटल व्यवसायी संत सिंह चटवाल से भी मिले, जो क्लिंटन परिवार के करीबी मित्र और भारत व पंजाबियों के शुभचिंतक माने जाते हैं। इसी दौरे में उनकी तेजी बिंद्रा से भी मुलाकात हुई।

Leave a Comment

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना