हरियाणा में गरजे पंजाब के सीएम मान, भाजपा सरकार पर कसा करारा तंज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बोले मान, बीजेपी तीसरा इंजन नायब को लाई, उनको पता ही नहीं कौन सी पटरी पर चलना

रेवाड़ी 21 सितंबर। यहां मुख्य बाजार में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के रेवाड़ी प्रत्याशी सतीश यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बाजार में लोगों की भीड़ भी देखने को मिली।

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि पहले हरियाणा में एक इंजन आया। फिर बीच में खट्टर इंजन खराब हो गया। तब डबल इंजन की सरकार आई। फिर तीसरा इंजन नायब सैनी को लाया गया, उनको पता ही नहीं कौन सी पटरी पर चलना है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुंह में सोने का चमचा लेकर पैदा हुए हैं, उनको क्या पता है गरीबी क्या होती है। इतनी धूप में खड़े नहीं हो सकते हैं या तो ऊपर छतरी टांगनी पड़ेगी या नींबू पानी लेकर आना पड़ेगा।

उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि हुकूमत वह करता है, जिनके दिलों पर राज होता है, कहने को मुर्गी के सिर पर भी ताज होता है। हरियाणा में बेरोजगारी आज पांच गुना ज्यादा है। पूर्व सीएम कहते थे विदेश में फौज में यहां के जवानों को भर्ती कराएंगे। तीन साल बाद जब अग्निवीर रिटायर होकर घर आएगा तो क्या करेगा। मान ने कहा कि खेत की धरती से जुड़ा हूं, झूठ नहीं बोलता। पंजाब से पता करिए, 45 हजार सरकारी नौकरी देकर आपके सामने खड़ा हूं। एक का भी रुपया नहीं लगने दिया। सिफारिश भी नहीं लगने दी। बड़ी कंपनियों में पंजाब में 3 लाख लोगों को रोजगार दिलाया है। यह होता है काम। केजरीवाल ने 8 साल में 10 लाख बच्चों को नौकरी दिलवाई है। काम करने के लिए नियत साफ होनी चाहिए, जिनकी नियत साफ नहीं, वह क्या काम करेंगे।

मान ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी है। अगर हरियाणा में आते हैं तो हम आपको दिखाएंगे किस तरह से कार्य होता है। दिल्ली और पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल नहीं आता है। फोन करके पता कर लीजिए, बिजली बोर्ड भी घाटे में नहीं है। वहां सरकारी स्कूलों जब जाएंगे तो समझ में आ जाएगा। 840 मोहल्ला क्लीनिक खुले हैं। पंजाब शहीदों की धरती है। हमें गरीबों के लिए लड़ना सिखाया है। इसीलिए यह (भाजपा वाले) सोचते हैं कि साढ़े 4 साल बाद एक लॉलीपॉप दे दो, जनता भूल जाती है। लूटने के बाद अंत में 100 रुपये सिलेंडर सस्ता कर दिया जाता है, ताकि लोग खुश हो जाएं। ये केवल जुमले है, 15 लाख रुपये की बात कही गई थी, 1 रुपये भी नहीं आया।

————-

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब सिंधु जल भविष्य की पीढ़ियों के लिए पंजाब के भूजल को बचाने में सहायक हो सकता है: मुख्यमंत्री पंजाब और हरियाणा की जरूरतों के लिए सिंधु जल का उचित उपयोग करके एसवाईएल मुद्दे को हमेशा के लिए टालें: मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कहा

डीजीपी गौरव यादव ने युद्ध नशों विरुद्ध की समीक्षा करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की 1 मार्च, 2025 से अब तक 24,639 नशा तस्कर काबू ; 1020 किलो हेरोइन, 330 किलोग्राम अफ़ीम, 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी ज़ब्त डीजीपी पंजाब ने आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों के लिए राज्य स्तरीय तैयारी का भी लिया जायज़ा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी को यकीनी बनाने के लिए पुलिस मुलाजिमों को नॉन-कोर ड्यूटियों से हटाने के लिए सीपी/ एसएसपी को दिए निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समागमों के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने राज्य भर की ज़िला और सब-डिविज़नल अदालतों में चलाई घेराबन्दी और तलाशी मुहिम पुलिस टीमों ने पंजाब भर में 694 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, 1160 वाहनों की जांच की युद्ध नशों विरुद्ध को जारी रखते हुये पंजाब पुलिस द्वारा 157वें दिन 1.5 किलो हेरोइन समेत 109 नशा तस्कर गिरफ़्तार डी एडिकशन के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 79 व्यक्तियों को नशा छोड़ने का इलाज लेने के लिए राज़ी किया

संसद में व्यवधान को लेकर संत सीचेवाल ने राज्यसभा के उपसभापति और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखा संसद में हंगामे के कारण करदाताओं का करोड़ों रुपया बर्बाद हो रहा है सत्रों के दौरान हर मिनट ₹2.5 लाख खर्च

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब सिंधु जल भविष्य की पीढ़ियों के लिए पंजाब के भूजल को बचाने में सहायक हो सकता है: मुख्यमंत्री पंजाब और हरियाणा की जरूरतों के लिए सिंधु जल का उचित उपयोग करके एसवाईएल मुद्दे को हमेशा के लिए टालें: मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कहा

डीजीपी गौरव यादव ने युद्ध नशों विरुद्ध की समीक्षा करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की 1 मार्च, 2025 से अब तक 24,639 नशा तस्कर काबू ; 1020 किलो हेरोइन, 330 किलोग्राम अफ़ीम, 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी ज़ब्त डीजीपी पंजाब ने आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों के लिए राज्य स्तरीय तैयारी का भी लिया जायज़ा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी को यकीनी बनाने के लिए पुलिस मुलाजिमों को नॉन-कोर ड्यूटियों से हटाने के लिए सीपी/ एसएसपी को दिए निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समागमों के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने राज्य भर की ज़िला और सब-डिविज़नल अदालतों में चलाई घेराबन्दी और तलाशी मुहिम पुलिस टीमों ने पंजाब भर में 694 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, 1160 वाहनों की जांच की युद्ध नशों विरुद्ध को जारी रखते हुये पंजाब पुलिस द्वारा 157वें दिन 1.5 किलो हेरोइन समेत 109 नशा तस्कर गिरफ़्तार डी एडिकशन के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 79 व्यक्तियों को नशा छोड़ने का इलाज लेने के लिए राज़ी किया

संसद में व्यवधान को लेकर संत सीचेवाल ने राज्यसभा के उपसभापति और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखा संसद में हंगामे के कारण करदाताओं का करोड़ों रुपया बर्बाद हो रहा है सत्रों के दौरान हर मिनट ₹2.5 लाख खर्च