watch-tv

सुप्रीम कोर्ट या कहां जाए कौन सा वकील करें’, रैली में केजरीवाल के लिए भावुक हुए पंजाब सीएम मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/31 जुलाई: दिल्ली शराब घोटाले मामले मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर केजरीवाल के समर्थन में आप द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। इस रैली में पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान भी शामिल रहे। रैली को संबोधित करते हुए सीएम मान मंच पर कई बार अरविंद केजरीवाल के लिए भावुक हुए। उन्होंने कहा कि ‘हद है कहां जाएं हम, सुप्रीम कोर्ट जाएं या कहां जाएं, कौन सा वकील करें बता दो। सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल काफी हिंमत वाले नेता हैं, क्योंकि वह शुगर जैसी गंभीर होने के बाद भी अपना काम करते रहते हैं। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि उन्होंने खुद कई बार केजरीवाल के साथ फलाइट में सफर किया है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल जब विमान में खाना खाने जाते थे तो उससे पहले भी उनका शुगर लेवल चेक किया जाता था। अगर शुगर लेवल ठीक रहता था को खाना खाते थे, नहीं तो नहीं खाते थे। उन्होंने बताया कि केजरीवाल को अपने पेट में इंजेक्शन लगाने पड़ते थे, इंजेक्शन के निशान के लिए उनके पूरे पेट पर मेहंदी के टीके लगाने पड़ते थे।
मंच पर भावुक हुए सीएम मान
इस दौरान अरविंद केजरीवाल के लिए भावुक होते हुए सीएम मान ने कहा कि इतनी तकलीफ सहने के बाद भी केजरीवाल कभी झुके नहीं लोगों के लिए काम करते रहे। ऐसे व्यक्ति को बिना किसी गलती के 6 महीने से जेल के अंदर रखा हुआ। केजरीवाल ने क्या गलती की? बिजली मुफत कर दी, स्कूल बनवा दिए। इसके बाद सीएम मान कहा कि ‘ये तो हद हो गई है कहां जाएं हम, सुप्रीम कोर्ट जाएं या कहां जाएं, कौन सा वकील करे बता दो इस दौरान रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूद थी।
————-

Leave a Comment