Listen to this article
पुलकित कुमार
रूपनगर 9 मई : श्री आनंदपुर साहिब से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जसवीर सिंह गड़ी ने आज अपने नॉमिनेशन कागज दाखिल किए।
इस मौके पर उनकी तरफ से नॉमिनेशन भरने से पहले रूपनगर के बेला चौक में जनसभा को संबोधन भी किया गया जिसके बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह और बाबा साहीब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के बुत पर फूल मालाएं भेंट कर कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद गड़ी ने रूपनगर के डीसी दफ्तर जाकर डीसी डा.प्रीति यादव के समक्ष अपना नॉमिनेशन भरा।
वही बातचीत के दौरान जसवीर सिंह गड़ी ने कहा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती भी जलद ही पंजाब में चुनाव प्रचार करने के लिए होशियारपुर आयेंगी।
इस मौके पर उनके साथ नवांशहर से बीएसपी के विधायक डा.नछतर पाल,पंजाब बसपा के सीनियर नेता और कार्यकर्ता मोजूद थे।।