चुघ ने कहा, पीएम मोदी गए थे हुसैनीवाला बॉर्डर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को सम्मान देने
पंजाब 30 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा ही शहीदों का सम्मान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के प्रति विशेष सम्मान प्रकट किया है।
चुघ ने इस मुद्दे पर चर्चा करते याद दिलाया कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने पदभार ग्रहण किया था, तब उन्होंने हुसैनीवाला सीमा का दौरा किया था, जो शहीदों की स्मृति से जुड़ा हुआ है। सरकार ने खटकड़ कलां में 53 करोड़ रऔर हुसैनीवाला में 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी। ये दोनों स्थान शहीद भगत सिंह से जुड़े ऐतिहासिक स्थल हैं और इनका विकास सरकार की प्राथमिकता में है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी जा चुकी है और जल्द ही इन पर काम शुरू होगा। तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की विरासत को संजोने और संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की युवा पीढ़ी को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।
————-