नगर कौंसिल इंप्लाइज सफाई कर्मचारी यूनियन एटक द्वारा धरने में शामिल होने का ऐलान
जीरकपुर 28 March : अपनी मांगों को लेकर पंजाब एटक द्वारा श्रम विभाग के मोहाली में स्थित कार्यालय के आगे धरना देने का ऐलान किया है। यह धरना 3 अप्रैल 2025 को दिया जाएगा पंजाब एटक के आह्वान पर नगर कौंसिल एम्पलाइज सफाई कर्मचारी यूनियन एटक जीरकपुर द्वारा अपने समूह कर्मचारियों की मीटिंग बुलाई गई और सर्व समिति से इस 3 अप्रैल के धरने में शामिल होने का फैसला लिया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सूद तथा दफ्तरी अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह द्वारा की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सूद ने बताया के हमने इस संबंधी एक पत्र नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को भी दे दिया है और उन्हें यूनियन द्वारा किए जा रहे धरने में शामिल होने संबंधी अवगत करवा दिया।