पंजाब : सन्नौर के आप विधायक पठानमाजरा हिरासत से फिल्मी स्टाइल में फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोप, थाने लाते वक्त फायरिंग की, पुलिसकर्मी को कुचला, रेप मामले के आरोप में पुलिस टीम ला रही थी हरियाणा से

पटियाला, चंडीगढ़, 2 सितंबर। पटियाला में सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह उन्हें पुलिस टीम ने हरियाणा के करनाल एरिया से हिरासत में लिया था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस पठानमाजरा को पटियाला के रास्ते थाने ले जा रही थी। जहां रास्ते में आप विधायक और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पठानमाजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए। इनमें से पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ा तो उसमें 3 पिस्टल मिलीं।

पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा कर रही थी। हिरासत में लेने से पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में रेप का केस दर्ज किया था। साथ ही इलजाम लगाया कि दिल्ली की आप टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है। पठानमाजरा पर 2022 में उनकी दूसरी पत्नी ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे।

पठानमाजरा के वकील बिक्रमजीत सिंह भुल्लर के मुताबिक इसी एक सितंबर को पटियाला पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर हुआ। महिला ने कहा है कि वह और पठानमाजरा 2013-14 में सोशल मीडिया पर मिले थे और 2021 में शादी कर ली थी। भुल्लर के अनुसार पठानमाजरा को मार्च, 2022 में पटियाला के सन्नौर से चुनाव लड़ने का मौका मिला था। इसके बाद, 23 अगस्त 2022 को उस महिला ने पंजाब हाईकोर्ट में अर्जी दी। जिसके बाद कोर्ट ने 2024 में रोपड़ पुलिस को इस मामले की जांच करने को कहा। उस महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत 4-5 केस दर्ज हैं।

एडवोकेट भुल्लर ने कहा कि पटियाला में बाढ़ से हालात खराब हैं और पठानमाजरा अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक आईएएस अफसर पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ 2013 के एक मामले में केस दर्ज हो गया। अभी यह साफ नहीं है कि पठानमाजरा को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। पठानमाजरा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह कह रहे हैं कि हमने बीते दिन आवाज उठाई थी कि वह अधिकारी गलत आदमी है और जो ये बाढ़ की घटनाएं हुई, वे उसकी नालायकी से हुईं। कल मेरी वीडियो लाइव होने पर मेरे गनमैन वापस लिए गए। अब मेरे पर रेप का पर्चा कर दिया और पंजाब पुलिस मुझे हरियाणा से लेने आई। पठानमाजरा ने कहा कि महिला के खिलाफ पहले से ही हाईकोर्ट में दो मामले दर्ज हैं, जबकि मुझ पर नाजायज मामला दर्ज किया गया। मेरे साथ जो हुआ, वह पंजाब की आवाज उठाने के कारण हुआ है। उन्होंने सभी मंत्रियों और विधायकों से जागने की अपील की और कहा कि अगर वे आज नहीं जागे तो उनका कुछ नहीं बनेगा।

वहीं, शिकायतकर्ता महिला का इलजाम है कि पठानमाजरा ने पहली पत्नी से बिना तलाक के उनसे शादी कर ली और गुमराह करते रहे। विधायक लगातार धमकी दे रहे हैं।14 अगस्त, 2022 को महिला ने फेसबुक पर विधायक से शादी की तस्वीरों को भी अपलोड कर दिया था। महिला की शिकायत पर ही अब कार्रवाई करते हुए जीरकपुर पुलिस ने पठानमाजरा पर रेप का मामला दर्ज किया है। दूसरी पत्नी से विवाद के बाद पठानमाजरा का एक कथित अश्लील वीडियो सामने आया था, जिसमें वह वीडियो कॉलिंग के दौरान प्राइवेट पार्ट दिखा रहे थे। तब पठानमाजरा ने सफाई देते हुए कहा था कि वह पत्नी से प्राइवेट बात कर रहे थे। पत्नी ने ही यह वीडियो वायरल किया है और उनका विश्वास तोड़ा है।

———-

 

Leave a Comment

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।