पंजाब; प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद महिला की मौत पर भड़के परिजन: डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

23 सितम्बर—
प्राइवेट अस्पताल में महिला के ऑपरेशन के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। पंजाब के खन्ना में निजी अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मंगलवार सुबह खन्ना के माता रानी मोहल्ला में निजी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में मृतका के परिजन पहुंचे और चिकित्सकों के खिलाफ बवाल काटा। मृतका की पहचान 23 वर्षीय तनु के तौर पर हुई है। वहीं मंडी गोविंदगढ़ की रहने वाली थी। मृतका तनु के पति सन्नी कुमार व उनके परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्पष्ट लापरवाही का मामला है। तीन साल पहले तनु की शादी सन्नी से हुई थी। गुस्साए परिजनों ने स्थानीय पुलिस को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि परिजनों की शिकायत मिली है। मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड से करवाया जाएगा और जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही संबंध में अस्पताल के डॉक्टर हरप्रीत कौर का कहना है कि कोई भी डॉक्टर नहीं चाहता कि उसका पेशेंट की मौत हो जाए। उन्होंने कहा कि महिला के पीते का ऑपरेशन बिल्कुल सही हुआ था, जब मरीज को ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया थो शायद उसे अटैक आया हो। मरीज को अपनी एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल पहुंचाया ताकि उसे बचाया जा सके लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसमें लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है।

Leave a Comment