दरिंदगी की सजा : पानीपत के स्कूल में मासूम बच्चे को उल्टा लटकवाने वाली आरोपी प्रिंसिपल-वैन ड्राइवर अरेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शर्मनाक करतूत : होमवर्क ना करने पर बच्चे को डांटा, रस्सियों से बांधकर पीटा, स्कूल जाने से डर रहा छात्र

पानीपत, 29 सितंबर। यहां स्कूली छात्रों के साथ मारपीट और एक मासूम छात्र को उल्टा लटकाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मॉडल टाउन थाने की पुलिस ने स्कूल प्रंसिपाल और स्कूल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी सतीश वत्स के मुताबिक दो दिन पहले पुलिस को इस बारे में शिकायत मिली थी। वहीं थाने में छात्रों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर जटल रोड स्थित सृजन पब्लिक स्कूल के दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को होमवर्क ना करने पर रस्सी से खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा गया। वहीं, दूसरे वीडियो में स्कूल प्रिंसिपल छोटे बच्चों को अन्य छात्रों के सामने बेरहमी से थप्पड़ मारती नजर आईं।

मामले ने तूल पकड़ा तो प्रिंसिपल रीना ने सफाई दी थी कि उन्होंने जिन छात्रों को पीटा गया, उन्होंने दो सगी बहनों के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया था। एक बच्चे को होमवर्क ना करने पर उल्टा क्यों लटकाया गया ? पहले तो प्रिंसिपल टाल मटोल करती रहीं. बाद में कहा कि उन्होंने ड्राइवर को कहा था कि बच्चे को डांटे। मगर उसने बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव किया, बाद में उसे नौकरी से निकाल दिया था।

बिना परमिशन चल रहा स्कूल सील :

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मैनेजमेंट को नोटिस देकर स्कूल बंद कर दिया है। कोई भी स्कूल इस तरह का बर्ताव बच्चों के साथ ना करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी। डीईईओ के मुताबिक स्कूल के पास मान्यता नहीं है, यह घर में चलाया जा रहा था।

———-