लुधियाना 30 जुलाई। जय मां गुड़गांव वाली शीतला माता सेवा सोसाइटी की मीटिंग हुई। जिसमें जीनगर जन कल्याण कोष से समाज के विकास व उत्थान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय हुए।
संस्था के सचिव नीरज निर्वाण ने बताया कि इस कोष की स्थापना एक वर्ष पहले समाज के लोगों के सहयोग से की गई थी। इसमें हर माह प्रति परिवार 100 रुपए का सहयोगलिया जाता है। जो जरूरतमंद परिवारों के लिए दवाई, राशन और बच्चों की फीस पर खर्च किया जाता है। पिछले वर्ष इस कोष से कई समाज भलाई के कार्य किए गए। जिनमें होनहार युवा नीरज चायल को 5100 की सम्मान राशि दी। दिव्यांगो को ट्राइसाइकिल दी, जरूरतमंदों को दवाई दिलाई। हर महीने एक परिवार के लिए दवाई व राशन की व्यवस्था की गई।
अब संस्था ने निर्णय लिया है कि अगले महीने से जीनगर जन कल्याण कोष की 10% राशि का उपयोग समाज के विकास में किया जाएगा। इसके लिए अहम सुझाव मेंबरों ने भी दिए। संस्था ने सदस्यों से अपील की है कि वे इन योजनाओं में सहयोग करें। इस मौके पर संस्था के उपप्र धान राजकुमार गहलोत, हीरा लाल डाबी, कैशियर विनोद कच्छावा, ओमप्रकाश गहलोत, ताराचंद चौहान, नीटू चायल, राकेश गहलोत, श्रवण गहलोत मौजूद रहे।
———-