सोनीपत शहर में गइल गैस द्वारा मोंक ड्रिल कर जनता को जागरूक किया गया 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 25 March : गैल गैस कंपनी द्वारा पूरे शहर में गैस की सप्लाई को लेकर पाइपलाइन दबाई जा रही हैं। कई बार पाइप लाइन में लीकेज या अन्य तकनीकी कारणों से दिक्कतें आ जाती हैं। जिससे कोई दुर्घटना ना हो इसको लेकर शहर वासियों को जागरूक करने के लिए गेल गैस कंपनी द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि उन्हें किस तरह से सावधानीपूर्वक इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाना है

गैल गैस कंपनी के सोनीपत मैनेजर अरुण वर्मा ने बताया कि गेल गैस कंपनी के जितने भी ग्राहक हैं उन सभी को हर महीने एक ट्रेनिंग दी जाती है। और वर्ष में एक बार इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार गैस लाइन लीक होने की शिकायत आती हैं। इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा शहर वासी सीख सकते हैं कि उन्हें खुद को किस तरह से सुरक्षित रखना है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र में गैस लीक होने की सूचना मिलती है तो सबसे पहले उस जगह पर जाने से बचें और तुरंत हमारे कस्टमर केयर पर सूचना दें। ताकि जल्द से जल्द हमारी टीम पहुंचकर स्थिति को सामान्य करें और जो टेक्निकल फॉल्ट है उसे ठीक करें।

Leave a Comment