watch-tv

लोक सेवा समिति ने सिविल अस्पताल जगरांव को भेंट किए 15 रूम हीटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 16 जनवरी। शहर में लोक सेवा समिति ने ठंड में मरीजों की सुविधा के लिए सिविल अस्पताल को 15 रूम हीटर भेंट किए।

सोसाइटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा, अध्यक्ष राजिंदर जैन काका, सचिव कुलभूषण गुप्ता और कैशियर सुनील बजाज की इस मौके पर मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि सोसाइटी समय-समय पर अस्पताल प्रबंधन की मांग के अनुसार आवश्यक सामान उपलब्ध कराती है। ताकि अस्पताल को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अस्पताल को आपूर्ति की जाती रही है।

इस अवसर पर एपी रिफाइनरी के निदेशक भुवन गोयल ने कहा कि सिविल अस्पताल की सेवा करना संस्था का कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. हरजीत सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम के चलते अस्पताल को रूम हीटर की सख़्त आवश्यकता थी।

इस अवसर पर सोसाइटी के वाइस चेयरमैन सुखजिंदर सिंह ढिल्लों व कंवल कक्कड़, पीआरओ सुखदेव गर्ग, कपिल शर्मा, अनिल मल्होत्रा, संरक्षक राजिंदर जैन, आरके गोयल, साहिल गुप्ता, मनीष बंसल सहित डॉ:अखिल सरीन, डॉ:धीरज सिंगला, बलजिंदर कुमार हैप्पी, डॉ:संगीना गर्ग, डॉ:अनीता और जसप्रीत सिंह मौजूद थे।

————

Leave a Comment