चंडीगढ़ में जनता को झटका, कम्युनिटी सेंटर में अब मुफ्त सहुलियतें नहीं मिलेंगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर निगम की नई नीति में छूट खत्म, बुकिंग चार्ज में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

चंडीगढ़ 28 मार्च। सिटी ब्यूटीफुल में अब कोई भी व्यक्ति किसी भी कम्युनिटी सेंटर की मुफ्त बुकिंग नहीं करा सकेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों की शादी, क्रिया-भोग जैसे कार्यक्रमों के लिए भी अब 50 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा।
गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन अभी तक इन आयोजनों के लिए मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराता था। निगम ने कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने के लिए नई नीति का मसौदा तैयार किया है, जिसे अगली सदन बैठक में रखा जाएगा। कम्युनिटी सेंटर का संचालन एक प्रशासनिक समिति करेगी। इसमें मेयर मार्गदर्शक होंगे, संबंधित वार्ड का पार्षद चेयरपर्सन होगा और उस क्षेत्र के मनोनीत पार्षद उपाध्यक्ष होंगे। साथ ही, अलग-अलग विंग के एसडीई भी समिति में शामिल होंगे।
बताते हैं कि कम्युनिटी सेंटर बुकिंग चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी होगी। अभी तक कैटेगरी-ए का जो कम्युनिटी सेंटर टैक्स सहित 44 हजार में बुक होता था, वह अब 60 हजार रुपये में मिलेगा और टैक्स अलग से जोड़ा जाएगा। कैटेगरी-बी के कम्युनिटी सेंटर 22 हजार से बढ़कर 40 हजार प्लस टैक्स में बुक होंगे। वहीं, कैटेगरी-सी के सेंटर, जो 5 हजार से 22 हजार में बुक होते थे, अब 15 से 30 हजार में मिलेंगे।
——–

Leave a Comment