डेराबस्सी 24 March : बरवाला रोड पर गांव भगवानपुर में सिंथीमेड लैब्स कंपनी परिसर नया एक्सपैंशन युनिट लगाने के लिए इंवॉयरोमेंटल क्लीयरेंस हेतु पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को लोकसुनवाई का आयोजन किया। डेराबस्सी एसडीएम अमित गुप्ता की अध्यक्षता में सुनवाई दौरान पंच सरपंचों ने इलाके में फैल रहे जल व वायु प्रदूषण पर कारगर नकेल कसने की पुरजोर मांग की। लोगों ने रोजगार बढ़ाने और प्रदूषण की रोकथाम यकीनी बनाने की शर्त पर प्रोजेक्ट का अंत में हाथ खड़े कर डटकर समर्थन दिया। इस मौके बोर्ड के एक्सीयन रणतेज शर्मा व एसडीओ अर्शदीप भी हाजिर थे।
एपीआई उत्पादन वाली दो दशक पुरानी कंपनी का नाम इंडस्विफ्ट लैब्स था जिसे साल पहले सिंथीमेड लैब्स ने टेकओवर किया है। कंपनी के एमडी कचारु तोशनीवाल ने बताया कि 631 करोड की लागत से युनिट में 225 रु की लागत से एक्सपेंशन की जाएगी। इससे युनिट का उत्पादन टीपीए 622.5 से बढ़कर 1398.5 टीपीए हो जाएगा। यहां बीते 10 साल से चल रहा है। कंपनी के अतुल चौबे ने बताया कि नया प्लांट लगने पर करीब तीन हजार नए कर्मियों को रोजगार मिलेगा। एन्वॉयरोमेंटल क्लीयरेंस मिलने के बाद डेढ़ साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा। फिलहाल कंपनी की सालाना टर्नओवर में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी जिससे आसपास इलाके की सेहत व शिक्षा सहुलियतों पर भी बढ़चढ़कर खर्च किया जाएगा। नया प्लांट जीरो वाटर डिस्चार्ज के साथ सौ फीसदी प्रदूषण मुक्त होगा।
एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि लोगों के सुझाव, आशंकाएं और एतराज सुने जो बकायदा वीडियोग्राफी के बीच दर्ज क आगे भेजे जाएंगेद्ध एक्सीयन रणतेज शर्मा ने बताया कि लोगों ने प्रदूषण न फैलाने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की शर्त पर नए युनिट का समर्थन हाथ खड़े कर किया है। प्रदूषण की शिकायत होने पर लोगों द्वारा बोर्ड के एसडीओ से संपर्क किया जा सकता है जिनका नंबर फौरी समाधान के लिए जारी कर दिया गया है।
फोटो सहित : एक्सपैंशन युनिट का लोक सुनवाई में हाथ खड़े कर समर्थन करते हुए लोग।