संकीर्तन के साथ आयोजित रक्तदान कैंप में 120 यूनिट ब्लड किया दान
लुधियाना, 7 जुलाई। यहां चंडीगढ़ रोड पर कोहाड़ा चौक के पास नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में एकादशी पर हरिनाम संकीर्तन कराया गया। इसके साथ ही आयोजित रक्तदान कैंप में 120 यूनिट ब्लड दान किया गया।
मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीपअग्रवाल, एलआर मित्तल, अनिल मित्तल की अध्यक्षता में यह समारोह कराया गया। संकीर्तन से पहले पंडित राज तिवारी द्वारा मंत्रोचारण से बाबा श्याम का पूजन किया गया। संकीर्तन में विक्की अग्रवाल परिवार ने बाबा का देशी-विदेशी फूलों से आलौकिक श्रंगार किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। संकीर्तन में अदिति पराशर दिल्ली वालों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया।
वहीं मानवता की सेवा के लिए प्रो-हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसमें 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके विजय गोयल ने बताया कि ट्रस्ट सदस्यों द्वारा मंदिर में धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी विशेष रुचि रखती है। जिसके अंतर्गत संकीर्तन के साथ नर सेवा नारायण सेवा को लेकर रक्तदान व जरनल कैंप लगाए जाते हैं।
हरीश गर्ग ने बताया कि एकादशी संकीर्तन में बाबा श्याम के दर्शन पाने को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। संकीर्तन की समाप्ति पर आयोजकों द्वारा संगत को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके संजय अग्रवाल, विजय गोयल, बीके शर्मा, केके गर्ग, सुदर्शन शर्मा, विजय भल्ला, दीपक मित्तल, संदीप गोयल, अतुल वालिया, एचएन सिंघल, मनीष बाजारी, बलराज शर्मा, हरीश गर्ग, नरेश अग्रवाल, परमानंद अग्रवाल चंद्रेश भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा, राकेश गुप्ता, विशाल माहेश्वरी, रीना जैन, जसविंदर तग्गड़, लक्की कपिला आदि ने विशेष सहयोग दिया।