पढाई से परेशान पीटीयू छात्र ने फंदा लगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /28 मई: पढाई से परेशान पीटीयू के एक छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना कपूरथला के जालंधर रोड पर स्थित पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) के हॉस्टल में हुई। सूचना मिलने के बाद हॉस्टल स्टाफ ने उसे तुरंत पंखे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी डॉक्टर जसप्रीत सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। और उसके शव को शवगृह में रखवा दिया और पुलिस को सूचित किया। वहीं साइंस सिटी चौकी इंचार्ज पाल सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का छात्र रजत पुत्र किशन चंद निवासी खेड़ी सुजानपुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। मौके पर मौजूद स्टाफ सदस्य संजीव शर्मा, जितेंद्र नरूला और विनय ने मीडिया को बताया कि जब उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस 108 की मदद से रजत को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी कहा जा रहा है कि रजत पढ़ाई के बोझ के कारण डिप्रेशन में था। वहीं साइंस सिटी चौकी इंचार्ज पाल सिंह ने बताया कि मृतक रजत के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों के अनुसार रजत पर पढ़ाई का काफी बोझ था जिसके कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था। और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
——————

स्वतंत्रता दिवस समागमों के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने राज्य भर की ज़िला और सब-डिविज़नल अदालतों में चलाई घेराबन्दी और तलाशी मुहिम पुलिस टीमों ने पंजाब भर में 694 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, 1160 वाहनों की जांच की युद्ध नशों विरुद्ध को जारी रखते हुये पंजाब पुलिस द्वारा 157वें दिन 1.5 किलो हेरोइन समेत 109 नशा तस्कर गिरफ़्तार डी एडिकशन के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 79 व्यक्तियों को नशा छोड़ने का इलाज लेने के लिए राज़ी किया

संसद में व्यवधान को लेकर संत सीचेवाल ने राज्यसभा के उपसभापति और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखा संसद में हंगामे के कारण करदाताओं का करोड़ों रुपया बर्बाद हो रहा है सत्रों के दौरान हर मिनट ₹2.5 लाख खर्च

स्वतंत्रता दिवस समागमों के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने राज्य भर की ज़िला और सब-डिविज़नल अदालतों में चलाई घेराबन्दी और तलाशी मुहिम पुलिस टीमों ने पंजाब भर में 694 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, 1160 वाहनों की जांच की युद्ध नशों विरुद्ध को जारी रखते हुये पंजाब पुलिस द्वारा 157वें दिन 1.5 किलो हेरोइन समेत 109 नशा तस्कर गिरफ़्तार डी एडिकशन के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 79 व्यक्तियों को नशा छोड़ने का इलाज लेने के लिए राज़ी किया

संसद में व्यवधान को लेकर संत सीचेवाल ने राज्यसभा के उपसभापति और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखा संसद में हंगामे के कारण करदाताओं का करोड़ों रुपया बर्बाद हो रहा है सत्रों के दौरान हर मिनट ₹2.5 लाख खर्च