Listen to this article
पटियाला 3 अप्रैल: पंजाब सरकार के बिजली बोर्ड पीएसपीसीएल ने गेहूं की फसल को आग से बचाने के लिए एक कंट्रोल कक्ष स्थापित किया है , जिसके तहत जनता से अपील की गईं है की यदि आपको बिजली के ढीले तार या गिरे हुए तार या स्पार्किंग तार दिखाई दें, तो तुरंत एक तस्वीर लें और स्थान व्हाट्सएप करें। नंबर 96461-06836 पर भेजें, इसके अलावा आप पीएसपीसीएल कंट्रोल रूम 96461-06835, 96461-06836 और 1912 पर कॉल करके भी यह जानकारी दे सकते हैं।
कृपया यह जानकारी हर किसान, हर गांव और हर पंजाबी तक पहुंचाएं ताकि किसानों की 6 महीने की मेहनत से तैयार की गई फसल को आग से नष्ट होने से बचाया जा सके !