लुधियाना में पंजाब में बिजली मंत्री अरोड़ा के घर के बाहर पीएसपीसीएल के कॉन्ट्रेक्ट मुलाजिमों ने लगाया धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुलाजिमों का इलजाम, मांगें नहीं मान रहे मंत्री, मुलाजिमों से मिलते भी नहीं हैं

लुधियाना, 28 अक्टूबर। पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के कांट्रैक्ट वर्करों ने बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित घर के बाहर धरना लगा दिया। इस दौरान मंत्री अरोड़ा कैबिनेट की मीटिंग के लिए चंडीगढ़ गए थे।

जानकारी के मुताबिक पावरकॉम एंड ट्रांसको आउटसोर्स मुलाजिम रोष मार्च निकालते हुए अरोड़ा के घर के बाहर पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उन्हें मंत्री के घर से करीब 50 मीटर पहले ही रोक दिया। जिसके बाद मुलाजिम वहीं पर धरना लगाकर बैठ गए। मुलाजिमों ने साफ कर दिया कि धरना तब तक नहीं हटाएंगे, जब तक मंत्री ने उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे।

यूनियन के प्रदेश प्रधान बलिहार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार बिजली निगमों के निजीकरण की तैयारियां तेज कर रही है, जो कर्मचारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने कहा कि ठेका मुलाजिम कई सालों से पावरकॉम के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सुविधाएं नहीं मिल रही। वह बोले कि ठेका मुलाजिम अपनी जान को हथेली पर रखकर काम करते हैं। चुनाव से पहले मंत्री ने वादा किया था कि आउट सोर्स मुलाजिमों को पक्का कर दिया जाएगा और आज मिलने को तैयार नहीं है। यूनियन की मुख्य मांगें है कि पावरकॉम का निजीकरण बंद किया जाए। ठेकेदार कंपनियों को हटाकर सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को सीधे विभाग में लिया जाए। न्यूनतम वेतन कानून लागू किया जाए। बिजली करंट लगने से मारे गए कर्मियों के परिवारों को स्थायी नौकरी, पेंशन और कानूनी मुआवजा दिया जाए। झूठे केस रद किए जाएं।

———

 

Leave a Comment