पीएसईबी का 8वीं से 12वीं क्लास तक एडमिशन शेड्यूल जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अलर्ट : 15 जुलाई लास्ट डेट, देर की तो होगी कार्रवाई, 10वीं-12वीं का रिजल्ट आ सकता है अगले सप्ताह

पंजाब, 2 मई। आखिरकार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं से 12वीं कक्षा तक के नियमित विद्यार्थियों के लिए दाखिले का शेड्यूल तय कर दिया। दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की है। यह आदेश सभी सहायता प्राप्त, संबद्ध और एसोसिएट स्कूलों पर लागू होगा।

जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने साफ किया है कि स्कूलों को तय समय में दाखिला देना होगा, वर्ना बोर्ड द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीएसईबी ने सीबीएसई और आईसीएसई की तरह अपना खुद का एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया है। उसके मुताबिक दाखिले से लेकर परीक्षाएं कराने तक की पूरी प्रक्रिया होती है, ताकि विद्यार्थियों को बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। 10वीं और 12वीं कक्षा की बात करें तो पूरे पंजाब में हर साल इनमें करीब सात लाख विद्यार्थी बैठते हैं।

पीएसईबी द्वारा अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते बोर्ड इस महीने रिजल्ट घोषित करेगा। हालांकि पता चला है कि तैयारियां पूरे जोरों से चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन भी आ सकता है। बोर्ड द्वारा पेपर चैक आदि करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

————

 

Leave a Comment