Listen to this article
एग्जाम 19 फरवरी से शुरू होंगे, स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब के लिए बनाया कंट्रोल रूम
मोहाली 8 जनवरी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी।
बोर्ड ने इसका नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही कंट्रोल रूम गठित किया है। जहां पर स्टूडेंट्स से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा। कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 7 मार्च तक करवाई जाएगी। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक होगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से है। परीक्षा की डेटशीट www.pseb.ac.in देखी जा सकती है।
———-