watch-tv

PSEB ने किया 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, तेजा सिंह स्कूल की 2 स्टूडेंट पंजाब में पहले व दूसरे स्थान पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ब्रांडेड स्कूलों की दुनिया में नॉन ब्रांडेड स्कूलों ने मारी बाजी

लुधियाना 18 अप्रैल। आज के समय में लोग ब्रांडेड मतलब कि नामी स्कूल देखकर अपने बच्चों को वहां स्टडी करने के लिए एडमिशन दिलाते हैं। लेकिन 10वीं क्लास के रिजल्ट में कही भी ब्रांडेड स्कूल नहीं दिखे। जबकि नॉन ब्रांडेड मतलब कि जिन स्कूलों द्वारा अपनी मार्केटिंग व एड नहीं की जाती, उनके स्टूडेंट्स द्वारा लुधियाना ही नहीं बल्कि पंजाब में बाजी मारी है। दरअसल, वीरवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की और से अपना 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिसमें तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की आदिति ने 100 प्रतिशत अंक लेकर पंजाब में पहला स्थान हासिल किया। वहीं तेजा सिंह स्कूल की अलीशा शर्मा ने 99.23 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा तेजा सिंह स्कूल के कुल 7 स्टूडेंट्स पंजाब भर के 18वें रैंक में शामिल है।

लुधियाना के कुल 56 स्टूडेंट्स 19वें रैंक में शामिल
लुधियाना जिले के कुल 56 स्टूडेंट्स पंजाब भर की मैरिट लिस्ट में 19वें रैंक में शामिल हैं।  जिसमें तीसरे स्थान पर जमालपुर कॉलोनी के बीसीएम स्कूल की सुहानी चौहान तीसरे व सौरव जिंदल चौथे स्थान पर हैं। वहीं तेजा सिंह स्कूल की सिमरन तिवारी 6वें, साधना रानी गुप्ता 9वें, फोकल प्वाइंट बीसीएम स्कूल का मोहित कुमार और दोराहा दशमेश स्कूल की महकप्रीत कौर 10वें स्थान पर हैं।

Leave a Comment