फिल्म शाहकोट का विरोध, पोस्टर जला मूवी पर रोक की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 सितंबर। जगराओं पुल पर शिव सेना पंजाब ने फिल्म शाहकोट का विरोध करते हुए फिल्म के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि पंजाबी फिल्म एक्टर गुरु रंधावा को अगर पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वो पाकिस्तान जाकर बस जाए। पैसा कमाना भारत से ओर फिल्म में गुणगान पाकिस्तान का दिखाना।फिल्म में भारत मुर्दाबाद ब पाकिस्तान के नारे लगवाए जाते है सिर्फ अपना पैसा कमाने के लिए फिल्म में पाकिस्तान के लोगो को अच्छा दिखाएंगे। टंडन ने कहा फिल्म में यह क्यों नहीं दिखाते जब देश आजाद हुआ, तब हिंदू सिखों की आबादी 15 प्रतिशत दी ओर अब 2 प्रतिशत रह गई है बाकी के 13 प्रतिशत के हालात दिखाने पर फिल्म क्यों नहीं बनती। फिल्म में यह क्यों नहीं दिखाते पाकिस्तानी हिंदू सिखों की लड़कियों को अगवा कर उनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवा उनसे जबरदस्ती विवाह कर लिया जाता है। इस मौके पर बोलते पवन मान, दिलीप ग्रोवर, शक्ति डाबी और विनीत दुआ मौजूद थे।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान