एचएसवीपी कार्यालय में कौशल रोजगार निगम व हुड्डा यूनियन कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

एचएसवीपी कार्यालय में कौशल रोजगार निगम व हुड्डा यूनियन कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
एचएसवीपी कार्यालय में कौशल रोजगार निगम व हुड्डा यूनियन कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत, 1 जुलाई  — हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच सोनीपत के बैनर तले आज एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) कार्यालय, सेक्टर-15, सोनीपत में कौशल रोजगार निगम और हुड्डा यूनियन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस धरने की अध्यक्षता टीनू मदान और महावीर नागर ने की।

धरने को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश महासचिव आर.के. नागर ने बताया कि एचएसवीपी सोनीपत में कार्यरत लगभग 80 कर्मचारियों की सेवा स्वीकृति की अवधि 30 जून 2025 को समाप्त हो गई है। इसी प्रकार पंचकूला मुख्यालय में भी सैकड़ों कर्मचारियों की स्वीकृति समाप्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि 12 जून 2025 को संबंधित कार्यकारी अभियंताओं द्वारा चीफ इंजीनियर को आगामी एक वर्ष की स्वीकृति के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन अभी तक मुख्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी और असुरक्षा की भावना है।

आर.के. नागर ने यह भी बताया कि यह मुद्दा पहले भी कई बार मुख्यालय, कौशल रोजगार निगम, एचआरडी विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष पत्रों व ज्ञापनों के माध्यम से उठाया गया, लेकिन कहीं से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

धरने के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जब तक सभी कर्मचारियों की सेवा स्वीकृति व पुनः जॉइनिंग नहीं होती, तब तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 जुलाई 2025 तक मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 16 जुलाई से वाटर सप्लाई और सीवर सेवाओं को पूरी तरह बंद कर राज्यव्यापी हड़ताल शुरू की जाएगी।

राज्य महासचिव टीनू मदान ने बताया कि उनकी सेवा स्वीकृति की अवधि भी 30 जून को समाप्त हो गई है, लेकिन आगे कार्य के लिए अनुमति नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि अधिकतर कर्मचारी 45 वर्ष से अधिक आयु के हो चुके हैं, जिस कारण वे कहीं और नौकरी के लिए आवेदन भी नहीं कर सकते। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की सेवा अवधि को नवीनीकृत किया जाए, अन्यथा राज्य स्तर पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

Leave a Comment