जगरांव 2मई। यहां शहर के पास गांव अखाडा में बन रहे बायो गैस प्लांट के विरोध में वीरवार को फिर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। उन्होंने धरना लगा इस प्लांट का निर्माण कार्य बंद कराने की मांग जिला प्रशासन से की।
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव निवासियों से बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश की। गांव वालों ने इसके बावजूद प्लांट के आगे धरना लगा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक फैक्टरी बंद नहीं होगी, धरना भी नहीं हटेगा। मि
यह बॉयो गैस प्लांट गांव अखाडा में बन रहा है, जिसे लेकर गांव के लोगों के विरोध जताते हुए फैक्टरी को बंद करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं। गांव के लोगो का कहना है अगर फैक्टरी इस जगह पर लग गई तो धरती का पानी खराब होगा और हवा में गैस होने से आने वाली नसल बर्बाद हो जाएगी।
मौके पर मौजूद कीर्ति कुसान यूनियन के नेता गुरतेज सिंह ने बताया कि फैक्टरी पौने पांच एकड में लगाई जा रही है। जिसको लेकर मालिकों को 15 करोड़ 25 लाख रूपये लोन मिला है। इसमें भी सबसिडी मिलेगी। इसी फायदे के चलते प्लांट मालिक लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।